6 March 204 Current Affairs – Today current affairs

दोस्तों इस लेख पर आप लोग को मै 6 मार्च 2024 करंट अफेयर्स टॉप 20 महत्वपूर्ण सवाल के जवाब करने वाला हु जहा पर अगर आप किसी भी एग्जाम का तैयारी करते है तो आप इस लेख पर दिए गये जानकारी के माध्यम से सब कुछ जानकारी जान सकते है और आपको निचे सब कुछ बताया गया है।

Q 1 . फिर हाल में भारत के पहले स्वदेशी प्रोटोटाइप फ़ास्ट ब्रीडर रिएक्टर की शुरुआत कहां से हुई है?

Ans – तमिलनाडु

Q 2 . हाल ही में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में कौन सी शीर्ष  पर रहा है?

Ans -भारत

Q 3 . हाल ही में मूडिज  ने 2024 में भारत की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

Ans – 6.8 प्रतिशत

Q 4 . हाल ही में किस राज्य की सिल्वर फिलीग्री को GI टैग मिला है?

Ans – उड़ीसा

Q 5 . हाल ही में फ्लिपकार्ट ने किस बैंक के साथ मिलकर डिजिटल भुगतान सेवा फ्लिपकार्ट यूपीआई लॉन्च किया है?

Ans – एक्सिस बैंक

Q 6 . हाल ही में ( BIMSTEC ) पांच दिवसीय संकाय विनियम कार्यक्रम शुरू कहां किया गया है?

Ans – ढाका

Q 7 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने इंदिरा मामा आवास योजना शुरू करने की घोषणा की है?

Ans – तेलंगाना

Q 8 . हाल ही में स्पीड पेट्रोल के लिए बीपीसीएल ने किस ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

Ans – नीरज चोपड़ा

Q 9 . हाल ही में दुनिया की पहली जेत सूट रेस का आयोजन कहां किया गया है?

Ans – दुबई

Q 10 . हाल ही में किस महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024 मिला है?

Ans – डॉक्टर प्रदीप महाजन

Q 11 . हाल ही में बृजेश मेहहोत्रा को किस राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है?

Ans – बिहार

Q 12 . हाल ही में भारत और कौन सा देश डिजिटल पेमेंट कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे?

Ans – नेपाल

Q 13 . हाल ही में EC ने एस चोकलिंगम को किस राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है?

Ans – महाराष्ट्र

Q 14 . नॉर्थ ईस्ट इंडिया फिल्म फेस्टिवल (NEIFF) – 2024 का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?

Ans – मणिपुर

Q 15 . हाल ही में पुरातत्ववेत्ता अरुण कुमार शर्मा का निधन हो गया इन्हें किस वर्ष पझ श्री प्रदान किया गया था?

Ans – 2017

Q 16 . Bureau off energy efficiency (BEE) के राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2023 के अनुसार ऊर्जा के क्षेत्र में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य कौन सा है?

Ans – कर्नाटक

Q 17 . हाल ही में वीडियो गेम निर्माण के क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए किसने जिनी AI लॉन्च किया?

Ans – गूगल

Q 18 . हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने हज सुविधा ऐप लॉन्च किया?

Ans – स्मृति ईरानी

Q 19 . हाल ही में कहां के रूपा तरकासी  को GI टैग दिया गया?

Ans – उड़ीसा

Q 20 . हाल ही में मैक्सिकल ओपन खिताब 2024 किसने जीता है?

Ans – एलेक्स डी मिनौर 

आशा करता हु की आप इस लेख पर दिए गये जानकारी आप लोग को अच्छा लगा होगा अगर आपको करंट अफेयर्स से जुडी हु कोइ सवाल हो तो आप मुझे कॉमेट कर के बता सकते है।

Leave a Comment