15 Match 2024 today current affairs – today current affairs

15 Match 2024 today current affairs - today current affairs

दोस्तों आज के इस लेख पर आप लोग को मै टॉप 20 महत्वपूर्ण सवाल के जवाब देने वाला हु अगर आप लोग किसी भी एग्जाम का तैयारी करते है तो ये लिए काफी महत्वपूर्ण सवाल होने वाला है

Q 1 . निम्न में से किस प्रसिद्ध IAA गोल्डन कंपास पुरस्कार किसे सम्मानित किया गया है?

Ans – श्री निवासन स्वामी

Q 2 . निम्न में से किसके द्वारा पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया गया?

Ans – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Q 3 . बिहार के प्रसिद्ध कलाकार और पझश्री प्राप्तकरता कपिल देव प्रसाद का निधन हो गया इनका संबंध बिहार की कि कल से था?

Ans – बावन बूटी

Q 4 . गुरु मंत्रालय ने किस दिन को हैदराबाद स्वाधीनता दिवस’ के रूप में अधिसूचित किया है?

Ans – 17 सितंबर

Q 5 . Q 5 . फिल हाल में कहां ऐतिहासिक पूर्ण महिला समुद्री निगरानी मिशन का आयोजन किया गया है?

Ans – अंडमान और निकोबार

Q 6 . फिल हाल में किन प्रोमिसिंग इन्वेस्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है?
Ans – सचिन सालुंखे

Q 7 . हाल ही में भारत के पहली ऑटोमोबाइल इस प्लंट रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट का उद्धाटन किस राज्य में किया गया है?

Ans – गुजरात

Q 8 . हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री के CAA लागू न करने की घोषणा की है?

Ans – तमिलनाडु 

Q 8 . खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन (KIRTI) कार्यक्रम का उद्घाटन कहां किया गया है?

Ans – चंडीगढ़

Q 9 . हाल ही में किसे विश्व स्तर पर आगमन के लिए सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में मान्यता दी गई है?

Ans – केम्पेगोडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 

Q 10 . हाल ही में संयुक्त सैन्य अभ्यास समुद्री सुरक्षा बेल्ट 2024 का आयोजन कहां का पर किया गया है?

Ans – ओमान की खाड़ी

Q 11 . हाल ही में केंद्रीय मंत्री राजू चंद्रशेखर ने कहाँ पर भारत के पहले फ्यूचरलैब्स केंद्र का उद्घाटन किया?

Ans – तुरुवनंतपुरम केरल 

Q 12 . वन नेशन वन इलेक्शन पर बनी समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है इस वन के समिति के अध्यक्ष कौन है?

Ans – रामनाथ कोविंद

Q 13 . हाल ही में 10 नए वंदे भारत ट्रेनों के संचालन के साथ अब पूरे भारत में कितने वंदे भारत ट्रेने चल रही है?

Ans – 102

Q 14 . इंग्लैंड के लिए वर्ष के उत्कृष्ट पुरुष क्रिकेटर के सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है?

रचिन रविंद्र

Q 15 . प्रसार भारतीय की नई सेवा पीबि शब्द को किसने लॉन्च किया?

Ans – अनुराग ठाकुर

Q 16 . नए चुनाव आयुक्त में किसे चुनी गई है?

Ans – सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार 

Q 17 . हाल ही में भारतीय वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने किस राज्य में स्ट्रैटिग्राफिक कॉलम का अनावरण किया ?

Ans – आंध्र प्रदेश

Q 18 . हाल ही में कहाँ ऐतिहासिक पूर्ण महिला समुद्री निगरानी मिशन का आयोजन किया गया है ?

Ans – अंडमान और निकोबार

Q 19 . हाल ही में कहाँ प्राईवेट राकेट ब्लास्ट हुआ है ?

Ans – जापान

Q 20 . हाल ही में बृजेश कुमार सिंह को किस बैंक का कार्यकारी निदेशक नयुक्त किया गया है?

Ans – इंडियन बैंक

दोस्तों उम्मीद करता हु की आप इस आर्टिकल के जरिये आपको करंट अफेयर्स से जुडी हुई जानकारी आप लोग तक पहुंच गया होगा अगर आपको किसी भी प्रकार का सावल हो तो आप मुझे कॉमेट कर के बता सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *