Q 1. हाल ही में FY24 मैं कौन सा देश भारत का सबसे बड़ा व्व्यापारिक भागीदार बना है?
Ans – चीन
Q 2. फील हाल में रोजर कॉर्मन का निधन हो गया वे कौन थे?
Ans – फिल्म निर्माता
Q 3. हाल ही में गोला फेंक स्पर्थो में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाली एक मात्र खिलाड़ी कौन बनी है?
Ans – आभा खटुआ
Q 4. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट AI किस देश में 14 अरब यूरो निवेश करेगा?
Ans – फ्रांस
Q 5. हाल ही में किसने चंद्रमा पर पहला रेलवे सिस्टम बनाएं जाए की योजना का अनावरण किया है?
Ans – NASA
Q 6. हाल ही में कौन भारत के 50वे शतरंज ग्रैंड मास्टर बने हैं?
Ans – पी श्यामनिखिल
Q 7. ITF के जूनियर 30 टूर्नामेंट का उट्घाटन किया गया है?
Ans – लखनऊ
Q 8. हाल ही में रस्किन बॉन्ड को साहित्य अकादमी फेलोशिप प्रदान की गई है,रस्किन बॉन्ड किस भाषा के लेखक है?
Ans – अंग्रेजी
Q 9. अप्रैल माह की Female player of the month hayley matthews किस देश से संबंधित है?
Ans – वेस्ट इंडीज
Q 10 . भारत की किन रचनाओं को यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया- पैसिफिक रीजनल रजिस्टर में शामिल किया है ?
Ans – पंचतंत्र
Q 11 . छत्तीसगढ़ का पहला 15 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्लांट कहां स्थापित किया जाएगा?
Ans – दुर्ग
Q 12. आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई के लिए करने वाली दूसरी टीम कौन सी है ?
Ans – राजस्थान रॉयल्स
Q 13. विश्व फुटबॉल दिवस राष्ट्र महासभा किस दिन घोसना किया है ?
Ans – 25 मई
Q 14 . बांग्ला देश ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए किसे टीम का कप्तान बनाया है ?
Ans – नजमुल हुसैन शान्तो
Q 15 . किसने अपने अपने पहले चीफ एआ ई ऑफिसर के रूप में डेविड सलवाजिनिनी को नियुक्त किया है ?
Ans – नासा
Q 16 . भारतीय वायु सेना कहाँ पर एडरड्रॉप – स्वदेशी मोबाइल हॉस्टिल भीप्म क्यूब का परीक्षण किया ?
Ans – आगरा
Q 17 . हाल ही में किस देश के माउंट इयु ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ ?
Ans – इंडोनेसिया
Q 18. हाल ही में विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
Ans – रॉटरडैम
Q 19 . हाल ही में TCS ने कहाँ मानव केंद्रित AI उत्कृष्टता केंद्र लोच किया है ?
Ans – पेरिस
Q20. हाल ही में किस देश में सूअर की किडनी लगवाने वाले पहले ब्यक्ति का निधन हो गया है ?
Ans – अमेरिका