17 March 2024 Current Affairs Today – Today Current Affairs

17 March 2024 Current Affairs Today - Today Current Affairs

आज में 17 मार्च 2024 के करंट अफेयर्स के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आप लोग को बताने वाला हु जहा पर अगर आप किसी भी एग्जाम क तैयारी करते है तो आपके लिए इन्फोर्मटिव होने है यहाँ पर आपको टॉप 20 करंट अफेयर्स के बारे में जानकारी दिया गया है।

Q 1 . मोहम्मद मुस्तफा को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?

Ans – फिलिस्तीन 

Q 2 . दुनिया की पहली 3 डि प्रिंटेड मस्जिद किस देश ने बनाई गई है?

Ans – सऊदी अरब

Q 3 . हाल ही में किस संगठन द्वारा ग्लोबल मीथेन ट्रेेकर  2024 रिकॉर्ड जारी की है?

Ans – अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी

Q 4 . हाल ही में न्यूज़ शेयरिंग प्लेटफार्म (PM – SHABD) किसके द्वारा लांच किया गया है?

Ans – प्रसार भारती

Q 5 . किस राज्य के द्वारा पांडवुला गुट्टा को विशेष भू – विरासत स्थल नामित करने का घोषणा किया है?

Ans – तेलंगाना

Q 6 . Global Human Devopment Index – 2022 मैं भारत की रैंक क्या है?

Ans – 134

Q 7 . ब्राजील और भारत दोनों देशो के बीच पहली राजनीतिक और सैन्य संवाद का आयोजन कहां हुआ है ?

Ans – ई दिल्ली

Q 8 . संस्कृति मंत्रालय और हार्टफूलनेस संस्था द्वारा वैश्विकअध्यायमिकता महोत्सव -2024 का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?

Ans – तेलंगाना

Q 9 . हाल ही में अडानी ग्रीन इनर्जी ने कहां पवन ऊर्जा परियोजनाओं का संचालन किया है?

Ans – गुजरात

Q 1 0 . हाल ही में शादी मोहम्मद का निधन हुआ है वह कौन थे?

Ans – गायक

Q 11 . हाल ही में किस देश के खिलाड़ी में मैथ्यु वेड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?

Ans – ऑस्ट्रेलिया

Q 12 . फिल हाल में FSSAI द्वारा भारत में कितनी जेलों को ईटी राईट कैंपस के रूप में प्रमाणित हुवा है?

Ans – 100

Q 13 . फिल हाल में किसने चमेली देवी जैन पुरस्कार 2024 में जीता है?

Ans – ग्रीष्मा कुठार रितिका चोपड़ा

Q 14 . फिल हाल में शार्क के शरीर के अंगों में अवैध व्यापार में कौन- सा शीर्ष पर रहा है ?

Ans – तमिलनाडु

Q 15 . हाल ही में भारत सरकार ने भारत में फिनटेक इको सिस्टम को मजबूत करने के लिए कसके साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

Ans – ADB 

Q 16 . हाल ही में भारत और किस देश ने कानून और विवाद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

Ans – सिंगापुर

Q 17 . हाल ही में कौन से राज्य सरकार बाजरा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निशुल्क बीज किट देगी?

Ans – राजस्थान

Q 18 . हाल ही में किस राज्य ने कश्मीर में सरकारी गेट हाउस बनाने की घोषणा की है?

Ans – महाराष्ट्र

Q 19 . फिल हाल में 6वी क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है ?

Ans – 12वी फेल

Q 20 . हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने कितने रेलवे स्टेशनों के नाम को बदलने की घोषणा की है?

Ans – 8

हमें उम्मीद है की आप इस लेख के माध्यम से दिए गए जानकारी आप लोग को अच्छा लगा होगा अगर आपको किसी भी करंट अफेयर्स से जुडी हुई जानकारी चाहिए हो आप मुझे कमेंट कर के बता सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *