दोस्तों इस लेख के माध्यम से आप लोग को टॉप 20 महत्वूर्ण सवाल के जवाब बताने वाला हु जहा पर आप किसी भी एग्जाम का तैयारी भी कर सकते है आपको करंट अफेयर्स के बारे में सब कुछ जानकारी यहा पर निचे दिया गया।
Q 1 . भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो का उद्घाटन पीएम मोदी ने किस राज्य में किया?
Ans – पश्चिम बंगाल
Q 2 . सांसद खेल महाकुंभ में 3.0 का आयोजन कौन -सा शहर में किया है?
Ans – हमीरपुर
Q 3 . भारत के पहले स्माल स्केल एनएनजी यूनिट का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
Ans – मध्य प्रदेश
Q 4 . NLC इंडिया ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने सौर ऊर्जा परियोजना के लेकर किसके साथ उन्होंने समझावता की है?
Ans – गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड
Q 5 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी को मजदूरी दी?
Ans – उत्तर प्रदेश
Q 6 . किस राज्य में हाल ही में विधवा र्पुनविवाह प्रोत्साहन योजना शुरू की है?
Ans – झारखंड
Q 7 . फिल हाल में भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट के संन्यास लेने की घोषणा कीया है?
Ans – शाहबाज नदीम
Q 8. हाल ही में किस राज्य के बेगमपेट हवाई अड्डे पर Civil Aviation Reserchorganization (CARO) केंद्र का उद्घाटन किया?
Ans – तेलंगाना
Q 9 . National hydroelectric power corporation के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?
Ans – विषन वेदी
Q 10 . किस राज्य में अम्बाजी सफेद संगमरमर को GI टैग प्रदान किया गया है?
Ans – गुजरात
Q 11 . फिल हाल में भारतीय पहले राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन कहा पर किया गया है?
Ans – पटना
Q 12 . फील हाल में स्टेनलेस स्टील क्षेत्र में इंडिया पहली ग्रीन हाइड्रोजन की प्लांट की स्थापना कब हुवा है?
Ans – हिसार
Q 13 . फिल हाल में किनके चार दिवसीय अखिल भारतीय अनुसंधान विद्वान शिखर सम्मेलन 2024 की मेहरबानी किया है?
Ans – IIT मद्रास
Q 14 . हाल ही में किस राज्य की आदिवासी पोशाक रिया को GI टैग मिला है?
Ans – त्रिपुरा
Q 15 . हाल ही में कि बैडमिन्टन खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा की है?
Ans – बी साई प्रणीत
Q 16 . हाल ही में एशिया परिवार रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया जा रहा है?
Ans – शिमला
Q 17 . हाल ही में किस हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गांगुली ने इस्तीफा दिया है?
Ans – कोलकाता हाई कोर्ट
Q 18 . हाल में तामस सुल्योक किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं?
Ans – हंगरी
Q 19 . हाल ही में किसे बॉब जोन्स पुरस्कार के लिए चुना गया है?
Ans – टाइगर
Q 20 . हाल ही में आमिर सुबहानी को किस राज्य के विधुत आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
Ans – बिहार
हमें उम्मीद है की आप इस लेख को देख पर करंट अफेयर्स के बारे में सब कुछ जानकारी मिल गया होगा अगर आपको करंट अफेयर्स से जुडी हुई कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट कर के बता सकते है।