दोस्तों इस लेख पर आपको 6 February 2024 Current Affairs Today के बारे मे टॉप 20 महत्वपूर्ण सवाल Daily Current Affairs इस आर्टिकल पर दिया गया है जहा पर अगर आप किसी भी एग्जाम का तैयारी करते है तो आपको इस सभी सवाल के बारे में जानकारी हिना चाहिए।
Q1 . हाल ही में RBI ने Paytm Payment Bank पर कब से पूर्णत : प्रतिबंध लगाया ?
Ans – 20 फ़रवरी
Q2 . हाल ही में किसने गोवा में राष्ट्रीय पाव प्रोद्योगिकी संस्थान (NIT) परिसर का उद्घाटन किया?
Ans – नरेंद्र मोदी
Q3 . हाल ही में पीएम मोदी ने कहां पर कॉमनवेल्थ अटर्नी और सालिस्टर जनरल कांफ्रेंस ( CASGC ) का शुभारम्भ किया?
Ans – नई दिल्ली
Q4 . भारतीय निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता के लिए किस उत्तर प्रदेशस्टेट आइकॉन बनाया है?
Ans – मोहम्मद शमी
Q5 . जस्टिस MM श्रीवास्तव को किस राज्य के हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
Ans – राजस्थान
Q6 . हाल ही में ज. प्रदीप कुमार को किस राज्य के उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
Ans – झारखंड
Q7 . हाल ही में किस राज्य में तीन दिवसीय वेरुल अजंता महोत्सव शुरू किया जाएगा?
Ans – महाराष्ट्र
Q8. हाल ही में किस स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया है?
Ans – अपूर्व चंद्रा
Q9 . हाल ही में किनको सूचना एवं प्रसारण सचिव नियुक्त किया गया है?
Ans – संजयजादू
Q10 . हाल ही में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेला 2024 कहां शुरू हुआ है?
Ans – झारखंड
Q11 . हाल ही में द्वितीय वर्ष 2024-25 के लिए सॉवरेन गोल्ड बांड जारी करने की राशि को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है ?
Ans – 35 करोड़
Q12 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोमंडल फर्टिलाइजर पर 5.92 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है?
Ans – तमिलनाडु
Q13 . हाल ही में कहां मां कामाख्या मंदिर कोरिडोर का शिलान्यास किया गया है?
Ans – असम
Q14 . हाल ही में साउथ के किस अभिनेता ने राजनीतिक पार्टी तमिझाग वेत्री कजगम लॉन्च किया है?
Ans – थलापति विजय
Q15 . हाल ही में किसने 9 इनक्रेडिबल ईयर हरियाणा गवर्नमेंट पुस्तक का विमोचन किया है?
Ans – जगदीश धनखड़
Q16 . हाल ही में किस केरल में शंकर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans – ईश्वरीनम्बूदरी
Q17 . हाल ही में ज. रितु बाहरी किस राज्य की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुई है ?
Ans – उत्तराखंड
Q18 . हाल ही में किस देश ने भारत को 31 प्रीडेटर ड्रोन बेचने की मंजूरी दी है?
Ans – अमेरिका
Q19 . ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में सबसे बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का अवार्ड कौन जीता?
Ans – दिस मोमेंट
Q20 . डिजिटल शेंगेन VIZA जारी करने वाला यूरोपीय संघ का पहला देश कौन – सा बना है?
Ans – फ्रांस
आशा करता हु की इस लेख पर आपको Daily Current Affairs की तरह आपको इस आर्टिकल पर भी 20 मह्त्वपूण सवाल की जवाब के बारे में आपको जानकारी मिल गया होगा अगर आप इसी तरह से करंट अफेयर्स के बारे जानकारी चाहते है तो आप मुझे कॉमेट कर के बता सकते है।