दोस्तों इस लेख पर आपको टॉप 20 महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 5 फ़रवरी 2024 को सवाल बताने वाला हु अगर आप किसी भी एग्जाम का तैयारी कर रहे है तो आप इस आर्टिकल को देख कर आज का करंट अफेयर्स के बारे में जानकारी ले सकते है।
Q1 . हाल ही में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों की बहाली और स्वदेश वापसी के लिए कौन से पोर्टल का अनावरण किया?
Ans – ट्रैक चाइल्ड्स पोर्टल
Q2 . बजट 2024 में शीर्ष भारतीय सहायता प्राप्तकर्ता के रूप में अग्रणी किस देश बना?
Ans – भूटान
Q3 . हाल ही में विश्व कैंसर दिवस काम मनाया गया ?
Ans – 4 february
Q4 . हाल ही में अंतराष्ट्रिय मानव बंधुत्व दिवस 2024 कब मनाया गया ?
Ans – 4 feb
Q5 . हाल ही में UPI सुविधा शुरू करने वाला पहला यूरोपीय देश कौन – सा बन गया ?
Ans – फ्रांस
Q6 . हाल ही में थानथई पेरियार वन्यजीव अभ्यारण्य की राज्य का 18 वी वन्यजीव अभ्यारण्य बन है ?
Ans – तमिलनाडु
Q7 . हाल ही में कौन BoAT के ब्रांड अम्बेसडर बने है ?
Ans – रणवीर सिंह
Q8 . हाल ही में कौन वित्त मंत्रालय में मुख्य सलाहकार बने है ?
Ans – पवन कुमार
Q9 . हाल ही में संपत्र खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans – महाराष्ट्र
Q10 . हाल ही में RBI की घोषणा के अनुसार कितने प्रतिशत 2000 के नोट सफतापूर्वक प्रचलन से बापस आ गये थे ?
Ans – 97. 50%
Q11 . हाल ही में में कहां क्षेत्रीय किसान मेला का आयोजन किया गया है ?
Ans – वाराणसी
Q12 . हाल ही में किस राज्य सरकार डिजिटल डिटॉक्स पहल शुरू की है?
Ans – कर्नाटक
Q13 . हाल ही में किस राजनेता को भारत रत्न से सम्मनित किया जायेगा ?
Ans – लालकृष्णा आडवाणी
Q14 . हाल ही में किसने सिमा पर न्याय चुनौतियों पर CLEA सम्मेल का उद्धाटन किया है ?
Ans – नरेंद्र मोदी
Q15 . हाल ही में नवार्रे स्कॉट मोमाडे का निथन हुआ है वे कौन थे ?
Ans – कवि
Q16 . हाल ही में किन राज्य के राज्यपाल ने अपने से इस्तफा दिया है ?
Ans – पंजाब
Q17 . हाल ही में किन देश की आर्मी टेक्सटाइल बिसुनेस सुरु करेगी ?
Ans – नेपाल
Q18 . हाल ही में इलाबाद उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश कौन नयुक्त किये गये है ?
Ans – अरुण भंसाली
Q19 . हाल ही में भारत के कितने नए वेटलैंड को वैषिवक रामसर स्थल का दर्जा मिला जिससे इसकी संख्या 80 हो गई ?
Ans – 5
Q20 . भारत ने किस पड़ोसी देश को 40000 लीटर कीटनाशक (PESTICIDE ) भेजा ?
Ans – अफगानिस्तान
आशा करता हु की आप इस लेख पर Current Affairs – 20 महत्वपूर्ण सवाल के बारे में इस आर्टिकल पर आप सभी को जानकारी मिला होगा अगर आप इसी तरह से करंट अफेयर्स के बारे में जानना चाहते है तो आप मुझे कॉमेट में बता सकते है धनवाद।