11 February 2024 current affairs today I today current affairs I daily current affairs

11 February 2024 current affairs today I today current affairs I daily current affairs

दोस्तों इस लेख पर आपको टॉप 20 महत्वपुर्ण 11 फ़रवरी 2024 का करंट अफेयर्स के बारे में जनकारी दिया हु अगर आप किसी भी एग्जाम का तैयारी कर रहे है तो आपके लिए महत्वपूर्ण सवाल दिया हु। आप इस लेख को देख कर कम्पटीसन का तैयारी कर सकते है।

Q 1. फरवरी 2024 में विश्व पुस्तक मेला 2024 का आयोजन कहां पर किया जाएगा ?

Ans – नई दिल्ली

Q 2. हाल ही में AIIMS ने कैंसर का शीध्र  पता लगाने के लिए किस  AI प्लेटफार्म का अनवर किया?

Ans – iOncology.ai

Q 3. राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) के अनुसार भारत कब तक दुनिया का सबसे बड़ा तेल मांग  वृद्धि चालाक बन जाएगा?

Ans – 2030

Q 4. हाल ही में दालें : पौष्टिक मिट्टी और लोग थीम के साथ विश्व दलहन दिवस कब मनाया गया है?

Ans – 10 फरवरी

Q 5. हाल ही में टाटा ट्रस्ट कहां भारत के पहले छोटे पशु अस्पताल का उद्घाटन करेगी?

Ans – मुंबई

Q 6. फिल हाल में किस भारतीय एथलीट को स्विट्ज़रलैंड के आइसपैलेस में पट्टिका लगाकर सम्मानित कि गइ है ?

Ans – नीरज चोपड़ा

Q 7. हाल ही में कौन इंडिया मूवमेंट के ब्रांड एंबेसडर बने हैं?

Ans – नरेंद्र कुमार यादव

Q 12. हाल ही में किन जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए PACE उपग्रह में लांच किया गया है?

Ans – सऊदी अरब

Q 9. हाल ही में भारतीय नौसेना और किस देश की नौसेना के बीच 17वी स्टाफ वार्ता शुरू हुई है?

Ans – फ्रांस

Q 10 . हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को कहां से सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है?

Ans – फिजी और पापुआ न्यू गिनी

Q 11. हाल ही में अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और किस देश ने दक्षिण चीन सागर में संयुक्त अभ्यास किया है?

Ans – जापान

Q 12. हाल ही में किसने जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए PACE उपग्रह लांच किया है?

Ans – NASA

Q 13 . हाल ही में तवांगच टाइडस इंटरनेशनल कयाकिंग  चैंपियनशिप 2024 कहां आयोजित हुई है?

Ans – अरुणाचल प्रदेश

Q 14. हाल ही में कौन – सी राज्य में आपदा के समय किसान के सूचना देने के लिए उपकरण लॉन्च किया गया है?

Ans – बिहार

Q 15. हाल ही में किस देश ने  परमाणु सहयोग बढ़ाने के लिए भारत के साथ एक प्रोटोकॉल संशोधन पर हस्ताक्षर किए?

Ans – रूस

Q 16. किस देश के  प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया की संसद को संबोधित करने वाले पहले प्रशांत  नेता बने?

Ans – पापुआ न्यू गिनी 

Q 17. MSME मंत्री ने किस भारतीय राज्य में स्टार्टअप के लिए स्मार्ट कार्ड लांच किया?

Ans – तमिलनाडु

Q 18. 21 हवाई अड्डों  वाला पहला राज्य कौन बन गया है?

Ans – उत्तर प्रदेश

Q 19. हाल ही में किसने अदि  महोत्सव का उद्घाटन किया है?

Ans – द्रोपति मुर्मू

Q 20. किस आईआईटी ने देश की पहली हाइपर वेलोसिटी एक्सप्रेशन टनल  टेस्ट सुविधा का सफल परीक्षण किया हैं?

Ans – आईआईटी कानपुर

दोस्तों आशा करता हु की आप इस लेख पर दिए गए जानकारी आप सभी लोग के पास मिल गया होगा अगर आप इसी तरह का हर दिन टॉप 20 महत्वपूर्ण डेली करंट अफेयर्स आप सभी को इस ब्लॉग पर मिलता रहता है। अगर आपको कसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कॉमेट कर के बता सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *