12 February 2024 current affairs today – today current affairs I daily current affairs

12 February 2024 current affairs today - today current affairs I daily current affairs

Q 1 . 12 – 14 फ़रवरी 2024 तक दुबई में होने वाला विश्व सरकार सम्मेलन में अतिथि देश किसे नामित किया गया?

Asn – उपरोक्त सभी

Q2 . हाल ही में  टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट 2024 किसने जीता?

Asn – वई यी 

Q3 . हाल ही में सुशासन महोत्सव 2024 का आयोजन कहां किया गया है ?

Asn – नई दिल्ली

Q4 . हाल ही में मसाला ब्रांड जेपीजी ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

Asn – करीना कपूर

Q5 . हाल ही में किसने चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स काशुभंकर लॉन्च किया है?

Asn – हिमंत  विश्व शर्मा

Q6 . हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास संपन्त्र हुआ है?

Asn – सऊदी अरब

Q7 . हाल ही में भारत और किन दो देश ने संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित किया है?

Asn – रवांडा

Q8 . हाल ही में NADA ने स्वच्छ खेल  डोपिंग रोधी सम्मेलन की मेजबानी कहाँ की है ?

Asn – नई दिल्ली

Q9 . हाल ही में कर्मचारियों के लिए पुराना पेंसनो योजना की बहाल करने वाला पूर्वोत्तर का सबसे पहला राज्य कौन- सा बना है?

Asn – सिक्कम

Q10 . हाल ही में किस देश ने सैन्य उपग्रह ले जाने वाला सोयुज 2.1 विमान वाहन राकेट प्लेसेतस्क कॉस्मोड्रोम से प्रक्षेपित किया है?

Asn – रूस 

 Q11 . हाल ही में किसने अपने Chatbot, Bard  को Gemini के रूप में रीब्रांड किया है?

Asn – गूगल

Q12 . हाल ही में किस राज्य ने ग्रीन हाइड्रोजन पहल की लक्ष्य 01 MILION टन क्षमता और 1.2 लाख नौकरि रखी है?

Asn – उत्तर प्रदेश

Q13 . हाल ही में आयोजित स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड 2024 में स्पोर्टमैन ऑफ द ईयर (टीम स्पोर्टस) का अवार्ड किसे दिया गया?

Asn – मोहम्म सिंह हार्दिक सिंह 

Q14 . हाल ही में किस नेल्सन मंडेला पुस्कार 2024 से सम्मानित किया गया?

Ans – निमहंस

Q15 . हाल ही में भारत का सबसे बड़ा बैटरी एजेंसी स्टोरेज सिस्टम आधारित सौर ऊर्जा संयंत्र कहां स्थापित किया गया है?

Ans – छत्तीसगढ़

Q16 . खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 का शुभारंभ कहां है?

Ans – अष्ट लक्ष्मी 

Q17 . हाल ही में राजस्थान के ध्रुपद गायक लक्ष्मण भट्ट का निधन हो गया उन्हें 2024 में कौन सा पझ पुरस्कार मिला था?

Ans – पझ श्री 

Q18 . हाल ही में मिला जानकारी के अनुसार किस IIT संस्थान द्वारा भारत के पहला 155 मिमी स्मार्ट बारूद बनाई जाएगी ?

Ans – आईआईटी मद्रास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *