13 February 2024 Currrent affairs today – Today current affairs I daily current affairs 

13 February 2024 Currrent affairs today - Today current affairs I daily current affairs 

दोस्तों इस लेख पर पर आप लोग को करंट अफेयर्स 20 महत्वपूर्ण सवाल आप सभी लोग को जानकारी देना चाहता हु अगर आप किसी भी जॉब के लेकर तैयारी कर रहे है तो आप इन सवालो के बारे में अवशयक जानकारी होनी चाहिए

Q1 . हाल ही में चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का एकड़ किताब किसने जीता?

Ans – सुमित नागल

Q2 . हाल ही में किन दो देशों में यूपीआई पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया गया है?

Ans – श्रीलंका और मॉरीशस 

Q3 . दक्षिण भारत संस्कृति केंद्र की स्थापना किस शहर में की गई है?

Ans – हैदराबाद

Q4 . इरेड़ा ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान के लिए किसके साथ समझौता किया है?

Ans – आईटीआई भुवनेश्वर

Q5 . आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 का टाइटल किस देश में जीता?

Ans – ऑस्ट्रेलिया

Q6 . वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले श्रींलंकाइ क्रिकेट कौन है?

Ans – पथुम निसांका 

Q7 . हाल ही में आई आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.74 अरब डॉलर बढ़कर कितना हुआ है?

Ans – 622.47

Q8 . हाल ही में चेन्नई सुपर किंग ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

Ans – कैटरीनाकैफ

Q9 . हाल ही में भारत किस देश में सैनिकों की जगह टेक्निकल स्टाफ भेजेगा?

Ans – मालदीव

Q10 . हाल ही में किसे स्कूलऑफ इंटरनेशनल स्टडीज JNU का डीन नियुक्त किया गया है?

Ans – अमिताभ मट्टू

Q11 . हाल ही में किस देश की राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक ने इस्तीफा दिया है?

Ans – हंगरी 

Q12 . हाल ही में किस देश के तमांग समुदाय ने सोनम लोसर के नया साल अवसर पर मनाई है?

Ans – नेपाल

Q13 . हाल ही में दो दिवसीय दोसमोचे महोत्सव कहां मनाया गया है?

Ans – लद्दाख

Q14 . हाल ही में दूसरा सरस आजीविका मेला कहां शुरू हुआ है ?

Ans – जम्मू कश्मीर

Q15 . हाल ही में किस देशो में नया वर्क लाइफ बैलेंस बिल लाई गई है?

Ans – ऑस्ट्रेलिया

Q16 . हाल ही में अंटार्कटिक वैज्ञानिक अध्ययन के लिएकौन -सी देश ने कविंलिंग स्टेशन का अनावरण किया गया है ?

Ans – चीन

Q17 . हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी हैंडमेंट उत्पादक कंपनी कौन सी बनी है?

Ans – स्टीलबर्ड

Q18 . गृहमंत्री अमित शाह ने फ़िल हाल में लोकसभा चुनाव से पहले CAA लागू करने की घोषणा की ये संशोधन विधेयक अधिनियम कब बनाई गई है?

Ans – दिसंबर 2019

Q19 . हाल ही मेंभारत सरकार ने ADB के साथ ब्रह्मपुत्र नदी प्रबंधन के लिए कितने डॉलर के ऋण समझौते पर हस्तासर किया?

Ans – 200 मिलियन डॉलर

Q20 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने ताडोबा-कवल संरक्षण रिजर्व को मजदूरी दी?

Ans – तेलंगाना

आशा करता हूं किइस आर्टिकल परटॉप 20 महत्वपूर्ण13 फरवरी 2024 का 20 करंट अफेयर आप सभी लोग को जानने और समझने को मिला होगा अगर आप इसी तरह सेहर दिन करंट अफेयर की बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट में बता सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *