26 February 2024 Current Affairs Today | Today Current Affairs | Daily Current Affairs |Current GK

26 February 2024 Current Affairs Today | Today Current Affairs | Daily Current Affairs |Current GK

दोस्तों इस आर्टिकल पर आप लोग को मै टॉप 20 महत्वपूण करंट अफेयर्स के बारे में जानकारी दिया हु जहा पर आप इस लेख को देख कर आप किसी भी कम्पटीसन एग्जाम का तैयारी कर सकते है।

Q. 1 हाल ही में किस रानी सरखर ने विशेष बाघ OOOO बल (STPE ) की स्थापना के लिए NTCA के साथ साझेदारी की?

ANS. अरुणाचल प्रदेश

Q. 2 कैबिनेट कमेंटी ऑन सिक्योरिटी सीसीएफ ने भारतीयों नौसेना के लिए किन मिसाइलों को खरीदने से सौदे (लगभग 19000 करोड़ ) को मजदूरी दी?

Ans – ब्रह्नास

Q. 3 केंद्र मराठा साम्राज्य के किस शासक के 12 किलों के नाम यूनेस्को की विश्वधरोहर मान्यता के लिए संयुक्त राष्ट्र को भेजे है ?

Ans – छत्रपति शिवजी महाराज

Q. 4 किस आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल पर PM मोदी के बारे में भ्रामक जानकारी देने के मामले में केंद्र सरकार ने गूगल को नोटिस जारी किया ?

Ans – जेमिनी

Q. 5 महाराष्ट्र विधानसभा में मराठा आरक्षण बिल पास किया गया इसमें कितने प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है?

Ans – 10%

Q. 6 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी कहाँ ग्लोबल टेक्सटाइल एक्सपो भारत टेक्स 2024 का उद्धाटन करेंगे ?

Ans – नई दिल्ली

Q. 7 हाल ही में किसे महाराष्ट्र भूषण से सम्मानित किया गया है ?

Ans – अशोक सराफ

Q. 8 हाल ही में NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड की पहली सौर परियोजना का परियोजना का परिचालन कहाँ शुरु हुआ है ?

Ans – उत्तरखंड

Q. 9 हाल ही में भारतीय मूल की किस महिला को टाइम मैग्जीन ने पर्सन ऑफ द ईयर चुना है ?

ANS – लीना नायर

Q. 10 हाल ही में कौन भारतीय मूल के पहले BBC चेयरमैन बने है ?

Ans – डॉ समीर शाह

Q. 11 हाल ही में किस देश में मोबाइल वल्ड कांग्रेस 2024 का आयोजन होगा ?

Ans – स्पेन

Q.12 हाल ही में SJN ने कहाँ 50 मेगा वाट के गुजरात सौर ऊर्जा संयत्र का उध्दाटन किया है ?

Ans – उत्तर प्रदेश

Q. 13 हाल ही में कहाँ मिस वल्ड 2024 की शुरुआत हुयी है ? Ans – भारत

Q. 14 हाल ही में कहाँ पहली बार महाराट्र MSME डिफेंस एक्सपो आयोजित किया जायगा ?

Ans – पुणे

Q.15 हाल ही में किसे लता मंगेशकर परस्कार मिला है ?

Ans – सुरेश वाड़कर

Q. 16 हाल ही में TECH Mahindra ने ऑर्किड साइबर टेक की कितने % हिस्सेदारी का अभिग्रहणउन्होंने किया है ?

Ans – 100%

Q.17 हाल ही में किसे FATF की विर्तीय अपराध निगरानी सूचि से हटा दिया गया है ?

Ans – UAE

Q.18 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुस्लिम मैरिज एंड दवोर्स एक्ट को ख़तम किया है ?

Ans – असम

Q.19 हाल ही में कार्यस्थल पर हिंसा और उत्पीडन को समाप्त करने के लिए ILO कन्वेशन मंजूरी देने वाला पहला एशियाई देश कौन बना है ?

ANS – फिलिपींस

Q.20

आशा करता हु की आप इस लेख आप लोग को टॉप 20 महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के बारे में सब कुछ सही और सटीक जानकारी मिल चूका होगा यदि आप इसी तरह से रोज करंट अफेयर्स के बारे में जानकारी चाहते है तो आप मुझे कॉमेट में बता सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *