Current Affairs 28 January 2024 – current affairs today

Current Affairs 28 January 2024 - current affairs today

दोस्तों इस आर्टकिल पर आप लोग को मै टॉप 20 करंट अफेयर्स से जुडी है सवाल के जवाब देने वाला हु जहा पर अगर आप किसी भी कम्पटीसन की तैयारी करते है तो आपको इस सभी सवालों के बारे में जानकारी होनी चाहिए यहाँ पर आपको निचे सवालो को जवाब दिया गया है।

Q1 . गगनयान मिशन के लिए कितने अंतरिक्ष यांत्रियों को नामित किया गया है?

Ans – 4

Q2 . T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया?

Ans -निकोल लॉफ्टी – ईटन 

Q3. तेज गंदाबज नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया वह किस देश के खिलाड़ी है?

Ans -न्यूजीलैंड

Q4 . इंडिया की पहली वैदिक घड़ी किस भारतीय राज्य में स्थापित की गई है?

Ans -मध्य प्रदेश

Q5 . केंद्रीय फिल्म प्रेमाणन बॉर्ड के एक नई क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना कहां किया जाएगी?

Ans -चंडीगढ़

Q6 . विश्व एनजीओ दिवस हरेकवर्ष कब मनाई जाती है?

Ans -27 फरवरी

Q7 . हाल ही में किस राज्य में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा स्थानका (NISARG GRAM) उद्घाटन किया?

Ans -महाराष्ट्र

Q8 . किस भारतीय स्कवैश  खिलाड़ी ने कनाडा में गुडफेलो क्लासिक PSA चैलेंजर टूट का खिलाफ जीत है?

Ans -अभय सिंह 

Q9 . थाईलैंड में आयोजित BWF Para – Badminton world Championships 2024 की पदक तालिका में भारत कौन से स्थान पर रहा?

Ans -3

Q10 . हाल ही में विश्व व्यापार संगठन का 13वां मंत्रीस्तरीय सम्मेलन कहां शुरू हुआ है?

Ans -अब्बू ढाबू

Q11 . हाल ही में आई नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश में गरीबी कम होकर कितने प्रतिशत पर आ गई है?

Ans -05%

Q12 . हाल ही में विश्व बैंक के जीईएफ  की पहली महिला डायरेक्टर कौन बनी है?

Ans -गीता बत्रा

Q13 . हाल ही में कहां डेजर्ट फेस्टिवल 2024 शुरू हुआ है?

Ans -जैसलमेर

Q14 . हाल ही में श्री साद अहमद वराइच भारत में किस देश के उच्चायुक्त बने हैं?

Ans -पाकिस्तान

Q15 . हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां भारत के ब्रिज सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया है?

Ans -द्वारका

Q16 . हाल ही में पंकज उदास का निधन हुआ है वह कौन थे?

Ans -गायक

Q17 . हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा एकीकृत उपशिष्ट  प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया है?

Ans -लखनऊ

Q18 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्तन कैंसर का शीघ्र  पता लगाने के लिए सवेरा कार्यक्रम शुरू किया है?

Ans -हरियाणा 

Q19 . भगवान बुद्ध और उनके शिष्यों के पवित्र अवशेष के सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए 22सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ किस देश में पहुंचे?

Ans -थाईलैंड

Q20. किस देश की संसद ने निजी और सरकारी कर्मचारियों को साइट टू डिस्कनेक्ट (काम की शिफ्ट खत्म होने के बाद अपने बॉस के कॉल या मेल के जवाब न देने की अनुमति ) अधिकार देने वाले कानून की मजदूरी दी?

Ans -ऑस्ट्रेलिया

आशा करता हु की आप इस आर्टिकल पर सभी सवालो को जबाब देने में आपको आप सभी लोग तक इनफार्मेशन अप्प सभी तक मिल गया होगा अगर आप इसी तरह से गर दिन सवाल के जवाब चाहते है तो आप मुझे कमेंट कर के बता सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *