24 January 2024 Current Affairs Today – Today Current Affairs I Daily Current Affairs – Current GK

24 January 2024 Current Affairs Today - Today Current Affairs I Daily Current Affairs - Current GK

दोस्तों इस आर्टिकल पर आपकोआज 24 January 2024 Current Affairs Today यहां पर आपको टॉप 20 आज का Current Affairs के बारे में बताने वाला हूं यहां परआपको जानना काफी बेहद जरूरी है अगर आप स्टूडेंट है और किसी एग्जाम को तैयारी करते हैं तोआपके लिए इन टॉप 20 Current Affairs आप सभी को जानकारी होनी चाहिए यहां पर आपको नीचे सब कुछ बताया गया है

Q 1. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना निम्न में से किससे संबंधित है?

Ans – रूफटॉप सोलर पैनल से

Q 2 . सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार- 2024 संस्थागत श्रेणी में किसे प्रदान किया गया था ?

Ans – 60 पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल (UP)  

Q 3 . कॉपर की खोज और खनन परियोजनाओं के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल किस देश की यात्रा पर जाएगा?

Ans – जाम्बिया 

Q 4. उत्तर प्रदेश सरकार किस उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित करेगी?

Ans – नवीन तिवारी और डॉ. रितु करिधल श्रीवास्तव

Q 5 . बैडमिटेर में हाल ही में इंडिया ओपन 2024 महिला एकल टाइटल किसने जीता है ?

Ans – ताई त्जू यिंग

Q 6 . हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किस राज्य में खोडलधाम ट्रस्ट कैंसर अस्पताल के आधारशिला रखी है?Ans – गुजरात

Q 7 . भारत के पहला स्वदेशी रूप से बिकसित हेपेटायटिस A वेक्सीन का नाम क्या है ?

Ans – हेविशवेल

Q 8. भारत में प्रति वर्ष पराक्रम दिवस कब मनाई जाती है?

Ans – 23 जनवरी

Q 9 . ICC द्वारा घोषित  ICC Men,s T20I Team of the year – 2023 का कप्तान कौन है?

Ans – सूर्य कुमार यादव

Q 10 .एशिया मैराथन चैंपियनशिप -2024 में किस भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?

Ans – मान सिंह

Q 11 . अयोध्या राम मंदिर का स्थापित राम भगवान की मूर्ति की ऊंचाई कितनी है?

Ans – 4.25 फिट 51 इंच

Q 12 . हाल ही में किसने दिल्ली में गांव चलो अभियान की शुरु आत की है?

Ans – जे पी नड्डा 

Q 13 . हाल ही में सऊदी अरब के रियाद में अवार्ड 2024 से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला बनी?

Ans – आलिया भट्ट

Q 14 . हाल ही में डेजर्ट फेस्टिवल कहां आयोजित किया जाएगा?

Ans – जैसलमेर

Q 15 . हाल ही में रायजा –  की जोड़ी ने एशिया ओलंपिक शॉटगन क्वालीफायर में कौन सा पद जीता है?

Ans –

Q 16 . हाल ही में किस राज्य की अनोखी भाषा माधिका बिलुप्त होने की कगार पर है ?

Ans – केरल 

Q 17 . हाल ही में किस देश ने SLIM मिशन के साथ चंद्रमा पर ऐतिहासिक सॉफ्ट लैंडिंग हासिल की है?

Ans – जापान

Q 18 . हाल ही में 17व NAM शिखर सम्मेलन कहां शुरू हुआ है?

Ans – कपाला 

Q 19 . हाल ही में खबरों में रहा ग्रीन रूम्स  किस देश से संबंधित है?

Ans – यूक्रेन 

Q 20 . हाल ही में किसने Assam,s ब्रवहार्ट लाचित बरफुकन पुस्तक का विमोचन किया है ?

Ans – अमित शाह

दोस्तों दोस्तों आशा करता हूं कि इस लेख के माध्यम सेआज का टॉप 20 24 January 2024 Current Affairs Today – Today Current Affairs I Daily Current Affairs – Current GK बारे में आपको इस लेकर माध्यम से आपको जानकारी मिल गया होगा अगर आप इसी तरह से रोजाना Today Current Affairs I Daily Current Affairs – Current GK के बारे जानकारी चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट में जाकर बता सकते हैं धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *