16 Februari 2024 currunt affairs today – today current affairs I daily current affairs

16 Februari 2024 currunt affairs today - today current affairs I daily current affairs

Q1 . कोचिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए किसके साथ समझौता किया है?

Ans – बीपीसीएल

Q2 . बिहार विधानसभा का अध्यक्ष किसे चुना गया है?

Ans – नंदकिशोर यादव

Q3 . पहले डिजिटल इंडिया फ्यूचरस्किल्स समिट का आयोजन कहां किया जायगा ?

Ans – गुवाहाटी

Q4 . IRCTC के नए प्रबंध निदेशक के रूप में कीन्हे पदभार ग्रहण किया है?

Ans – संजय कुमार जैन

Q5 . भारतीय हैमर थ्रोअर  रचना कुमारी पर डोपिंग के आरोप में कितने साल का प्रबंध लगाया गया है?

Ans – 12

Q6. कृत्रिम बुद्धिमत्ता को बढ़ावा देने के लिए किस देश ने फॉल्कन  फाउंडेशन शुरू किया है?

Ans – संयुक्त अरब अमीरात

Q7. सर्वजनिक परीक्षा कदाचार रोकथाम विधेयक 2024 में अधिकतम कितने वर्ष तक के कारावास का प्रावधान है?

Ans – 10 वर्ष

Q8. हाल ही में बैडमिन्टन  एशियाई टीम चैंपियनशिप 2024 कहां शुरू हुई है?

Ans – मलेशिया

Q9. हाल ही में पीएम सूर्य घर: मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत कितने यूनिट बिजली मुक्त उपलब्ध कराई जाएगी?

Ans – 300

Q10. हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुरस्क महा स्वप्रिकुडु का विमोचन किया गया है ?

Ans – पी.विक्रम 

Q11 . हाल ही में किस देश शोधकर्ताओं ने बल्टीक सागर में लगभग ०1 किमी लंबी पत्थर की दीवार की खोज की है?

Ans – जर्मनी

Q12 . हाल ही में कौन आदिवासी महिला तमिलनाडु की सिविल जज बनी है?

Ans – श्रीपति

Q13 . हाल ही में दादा साहब फाल्के पुरस्कार की नकद राशि बढ़कर कितनी कर दी गई है?

Ans – 15 लाख

Q14 . हाल ही में कौन -सा देश के विश्व के सबसे बड़े चुनाव के लिए मतदान हुआ है?

Ans – इंडोनेशिया

Q15 . हाल ही में कौन -सा AI पावर्ड सड़क के लिए सुरक्षा गवर्नमेंट 9वां पुरस्कार कौन जीती है ?

Ans – भारत

Q16 . हाल ही में कहां पर अंतर राष्ट्रीय समावेशन गठबंधन सम्मेलन -2024 का आयोजन किया गया?

Ans – नई दिल्ली , भारत

Q17. पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत और यूएई के बीच कितने समझौते पर हस्ताक्षर हुई?

Ans – 10

Q18 . हाल ही में नीति आयोग ने बंजर भूमि को बदलने में कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है ?

Ans – GROW

Q19 . हाल ही में निम्न में से किस राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का नाम बदल गया ?

Ans – इंदिरा गांधी ,राष्ट्रीय एकता सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त

Q20 . पीएम मोदी ने यूएई के किस शहर के पहले हिंदू मंदिर (पत्थर से निर्माण) का उद्घाटन फरवरी 2024 में किया?

Ans – आबू धाबी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *