08 Match 2024 Today Current Affairs – Today Current Affairs

08 Match 2024 Today Current Affairs - Today Current Affairs

दोस्तों इस आर्टिकल पर आप लोग को मै टॉप 20 महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स से जुडी हु सवाल का जवाब करने के वाला हु जहा पर अगर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी करते है तो आप इस करंट अफेयर्स के बारे में जानकारी आवश्य्क होनी चाहिए आपको यहाँ पर सब कुछ निचे दिया गया है।

Q 1 . हाल ही में उपग्रह MethaneSAT  किसके द्वारा लांच किया गया?

Ans – SpaceX

Q 2 . केंद्रीय दूरसंचार मंत्रीअ श्विनी वैष्णव ने चक्षु पोर्टल ( Chakshu Portal  ) लॉन्च किया , चक्षु पोर्टल (Chakshu Portal ) का संबन्ध किस से है?

Ans – ऑनलाइन फ्रॉड

Q 3 . चर्चा में रही छत्तीसगढ़ की गेवरा खान किस खनिज से संबंधित है?

Ans – कोयला

Q 4 . हाल ही में किस देश में फांसी की सजा पिछले 8 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंची है?

Ans – ईरान

Q 5 . फील हाल में कौन -सा राज्य सरकार ने AI केंद्र स्थापित करने के लिए WFF के साथ साझेदारी किया है?

Ans – कर्नाटक

Q 6 . हाल ही में तीन दिवसीय राष्ट्रीय बागवानी मेला कहां शुरू हुआ है?

Ans – बेंगलुरु

Q 7 . हाल ही में स्लाइस ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

Ans – नयनतारा

Q 8. फिल हाल में कौन – सा राज्यों के सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्माननिधि योजनाओ का घोषणा कीया है?

Ans – हिमाचल प्रदेश

Q 9 . हाल ही में देश के प्रधानमंत्री निकोलाई इनकोने ने इस्तीफा दिया है?

Ans – बुल्गारिया

Q 10 . हाल ही में कौन भारत का पहला सरकारी स्वामित्व वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा?

Ans – केरल

Q 11 . हाल ही में किस बैंक आफ इंडिया का गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

Ans – MR कुमार

Q 12 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों के कीजी ट्यूबवेल का बिजली बिल माफ कियाहै?

Ans – उत्तर प्रदेश

Q 13 . हाल ही में पहले भारत स्टील बॉयलर एक्सप्रो 2024 की शुरुआत कहां हुई है?

Ans – गुवाहाटी

Q 14 . खेल मंत्रालय ने भारतीय पैरालंपिक समिति के निलंबन को समाप्त किया, भारतीय पैरालंपिक समिति की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

Ans – 1992

Q 15 . हाल ही में केइ पनयोर को किस राज्य का 24वे  जिला बनाया गया?

Ans – अरुणाचल प्रदेश

Q 16 . हाल ही में भारत सरकार ने डाक मतदान के लिए न्यूनतम आयु सीमा बढ़ाकर कितने वर्ष निर्धारित किया है?

Ans – 85 वर्ष 

Q 17 . पीएम मोदी ने भारत के बाहर कीस पहले देश में जन औषधि केंद्र खोलने का ऐलान किया?

Ans – मॉरीशस

Q 18 . कौन – सा राज्य के वन विभाग ने ताडोबा महोत्सव के दौरान 65,724 पौधे लगाकर भारत माता के शब्द लिख कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम बनाया है। ?

Ans – महाराष्ट्र

Q 19 . अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

Ans – 8 मार्च

Q 20 . 2024 में विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने?

Ans – जेफ बेजॉस

आशा करता हु की आप इस लेख से करंट अफेयर्स के बारे में सब कुछ जानकारी आप सभी लोग तक मिल गया होगा अगर आपको करंट अफेयर्स से जुडी हुई जानकारी किसी भी प्रकार का सहायता चाहिए तो मुझे कॉमेट कर के बता सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *