5 March 2024 current affairs today – today current affairs

5 March 2024 current affairs today - today current affairs

दोस्तों इस लेख पर आप लोग मै टॉप 20 महत्वपूर्ण सवालो का जवाब देने वाला हु अगर आप लोग किसी भी एग्जाम का तैयारी करते है तो आपके लिए सवाल के जबाब देने वाला हु यहाँ पर आपको निचे दिया गया गया जानकारी दिया गया है।

Q 1 . हाल ही में सरकार ने किस राज्य में सेमीकंडक्टर इकाइयां स्थापित करने की तीन प्रस्ताव को मजदूरी दी?

Ans – गुजरात असम

Q 2 . प्रो कबड्डी लीग का 10वां सीजन किस टीम ने जीता है?दबंग दिल्ली KC पुणेरी पलटन

Q 3 . हाल ही में कहां हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया?

Ans – हरियाणा

Q 4 . हाल ही मैं ऑनलाइन गलत सूचनाओं और डीपफेक से निपटने के लिए गूगल ने किसके साथ साझेदारी की है?

Ans – SHAKTI

Q 5 . हाल ही में पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री किसे घोषित किया गया है?

Ans – शाहबाज शरीफ

Q 6 . हाल ही में भारत और इटली के बीच दूसरा वाणिज्य दूतावास संवाद कहां हुआ है?

Ans – नई दिल्ली

Q 7 . हाल ही में  किसने संशोधित जियो पारसी कार्यक्रम का शुभारंभ किया है?स्मृति ईरानी

Q 8 . हाल ही में किस राज्य में 9 पाषाण युग के बच्चों की कब्रग्राह की खोज हुई है?

Ans – तमिलनाडु

Q 9 . हाल ही में न्यूजीलैंड पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन आईपीएल की किस टीम के कोच बने हैं?

Ans – सनराइजर्स हैदराबाद

Q 10 . हाल ही में फरवरी माह में जीएसटी कलेक्शन कितने प्रतिशत बढ़कर 1.68 लाख करोड़ हो गया है?

Ans – 12.5%

Q 11 . हाल ही में भारतीय फार्मा मानकों को मान्यता देने वाला पहला स्पेनिश भाषी देश कौन सा बना है?

Ans – निकारगुआ

Q 12 . हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने केले के छिलके से इको वूंड ड्रेडिंग बनाई है?

Ans – भारत 

Q 13 . फिल हाल में फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ऑफ इंडिया के कौन -सा पेमेंट बैंक में 5.49 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है?

Ans – पेटीएम

Q 14 . हाल ही में किसने कोल लॉजिस्टिक्स प्लाट एंड पॉलिसी लॉन्च किया है?

Ans – प्रहलाद जोशी

Q 15 . अदिति योजना निम्न में से किस क्षेत्र से संबंधित है?

Ans – रक्षा क्षेत्र

Q 16 .ग्लोबल रिसोर्सेज आउटलुक रिपोर्ट किसने जारी की है?

Ans – यूएनइपी 

Q 17 . केंद्रीय मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडवीया ने आयुष- आईसीएफ आईसीएमआर उन्त्र केंद्र का शुभारंभ कहां किया?

Ans – नई दिल्ली

Q 18 . हाल ही में  ओशन  ग्रेस नामक एएसटीडीएस टग  टैंक का उद्घाटन किसने किया?

Ans – सबानंद सोनोवाल

Q 19. हाल ही में  चर्चा में रहा मेलानोक्लैमिस द्रौपदी निम्नलिखित में से किसके संबंधित है?

Ans – एक समुद्री प्रजाति

Q 20. सीमा सुरक्षा बल (BS F) की पहली महिला स्नाइपर किनको बनाई गया है?

Ans – सुमन कुमारी

आशा करता हु की आप इस लेख के माध्यम से करंट अफेयर्स के बारे में आप लोग को जानकारी मिल गया होगा अगर आपको करंट अफेयर्स से जुडी हुई कोई समस्या हो तो आप मुझे कॉमेट कर के बता सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *