04 March 2024 Current Affairs Today – Current Affairs today

दोस्तों इस लेख पर आपको मै 20 महत्वपूर्ण सवाल का जवाब शेयर किया हु जहा पर अगर आप किसी भी एग्जाम का तैयारियां कर रहे है तो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है आप इस लेख के जरिये 20 महत्वपूर्ण सवालो के बारे में जानकारी बिल्कुल मुक्त में ले सकते है।

Q1 . हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा के छठे सत्र का आयोजन कहां किया गया है?

Ans – नैरोबी

Q 2 . हाल ही में किस ग्लोबल अचीवमेंट बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया?

Ans – संजीव शर्मा

Q 3 . हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंदरीफर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन कहां किया है?

Ans – झारखंड

Q 4 . हाल ही में किस FIH उड़ीसा  हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 नामक पुस्तक का डेमोचन किया ?

Ans – नवीन पटनायक

Q 5 . फिल हाल में भारत और किस देशो के बीच समुद्र लक्ष्मण अभ्यास 2024 आयोजित किया गया है ?

Ans – मलेशिया

Q 6 . हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा पोषण उत्सव का आयोजन किया गया है?

Ans – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

Q 7 . हाल ही में जीके यूथ कानक्लेव 2024 का उद्घाटन कहां किया गया है?

Ans – जम्मू 

Q 8 . हाल ही में ईरान ने किस देश से घरेलू रूप से विकसित इमेजिंग उपग्रह लांच किया है?

Ans – रूस

Q9 . हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस के लिए कितने करोड़ रुपये मजदूर किया है?

150 करोड़

Q 10 . हाल ही मैं 5 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने वाले देश का पहला राज्य कौन सा बना है?

Ans – उत्तर प्रदेश

Q 11 . फिल हाल में किस राज्य के पूर्व राज्यपाल मंत्रियो अजीज कुरैशी के निधन हुई है?

Ans – उत्तर प्रदेश

Q 12 . हाल ही में एस रविंद्र को किस बैंक का अंशकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

Ans – तमिलनाडु मर्केटाइल बैंक

Q 13 . हाल ही में पुष्प पलाश महोत्सव 2024 में किस जगह आयोजन किया जायगा?

Ans – दिल्ली

Q 14 . हाल ही में कहां महाराणा प्रताप की 21 फिट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया है?

Ans – हैदराबाद

Q 15 . फिल हाल में पहली बार स्वदेशी रूप निर्मित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर का उद्घाटन कहा हुवा है ?

Ans – गुजरात

Q 16 . हाल ही में DGCA ने किस कंपनी पर 30 लख रुपए का जुर्माना लगाया है?

Ans – एयर इंडिया

Q 17 . पीएम मोदी ने किस राज्य में 7200 करोड रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया?

Ans – पश्चिम बंगाल

Q 18 . धर्मेंद्र प्रधान ने किस राज्य के स्नातको के लिए प्रोजेक्ट ODISERV लॉन्च किया?

Ans – उड़ीसा

Q 19 . सुप्रीम कोर्ट ने किस कानून का उल्लंघन करने पर पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड के विज्ञापनों पर अस्थाई परिबंध लगाया और अवमानना का नोटिस जारी किया?

Ans – ड्रग्स एवं मैजिक रेमेडीज अधिनियम (DOMA ),1954 OR कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट (CPA),2019

Q 20 . नफरत फैलाने वाले शो की वजह से न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंड अथॉरिटी (NBDSA) ने किस न्यूज़ चैनलों पर जुर्माना और वीडियो हटाने का आदेश दिया?

Ans – आजतक, न्यूज़18 इंडिया और टाइम नव  भारत

आशा करता हु की आप इस लेख को पढ़े होंगे और अगर आपको करंट अफेयर्स से जुडी हुई सवाल के बारे में जानना चाहते है तो आप मुझे कॉमेट कर के बता सकते है

Leave a Comment