3 March 2024 current affairs today – today current affairs

3 March 2024 current affairs today - today current affairs

दोस्तों इस आर्टिकल पर आप लोग को मई डेली टॉप 20 मह्त्वपूर्ण सवाल के जवाब देता हु जहा पर आप इस लेख पर दिए गए जानकारी को बिलकुल आसानी से ले सकते है अगर आप किसी भी एग्जाम का तैयारी करते है तो आप इस ब्लॉग से महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के बारे में जानकारी ले सकते है

Q1 . हाल ही में भारत ने  किस नई नदी के पानी को पूरी तरह पाकिस्तान जाने से रोका?

Ans – रावी 

Q2 . हाल ही में सौरमंडल के किस ग्रह के पास 3 नए चंद्रमा की खोज की गई है?

Ans – अरुण ग्रह वरुण ग्रह

Q3 . हाल ही मैं कैबिनेट द्वारा इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBCA) की स्थापना को मजदूरी दी इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBA) के अंतर्गत कितनी बिग कैट्स  शामिल है?

Ans – 7

Q4 . नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) का अतिरित्त महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

Ans – दलजीत सिंह चौधरी

Q5 . DRDO ने स्वदेशी रूप से विकसित वशोराद पोर्टेबल हवाई रक्षा प्रणाली परीक्षण कहां किया गया है?

Ans – चांदीपुर

Q6 . World Athletics championships – 2027 का आयोजन कहा किया जायेगा ?

Ans – चीन 

Q7 . हर साल मार्च के महीने में किस राज्य में चापचर  कुट त्योहार मनाया जाता है?

Ans – मिजोरम

Q8 . 1 st UEFA Women,s Nationas football league 2023 – 24 का ख़िताब किस देश ने जीता ?

Ans – स्पेन

Q9 . हाल हाल ही में कौन सी राज्य सरकार जल सूचना विज्ञान केंद्र स्थापित करेगी?

Ans – उड़ीसा

Q10 . हाल ही में किस देश ने वैश्विक लैंगिक क्षमता और समानता के लिए संगठन शुरू किया है?

Ans – भारत

Q11 . फिल हाल में राष्ट्रीय जन्म दोष 2024 के किस माह जागरूकता लांच किया है?

Ans – नीति आयोग

Q12 . हाल ही में किस राज्य के समुद्री स्लग के नया प्रजाति मिला ?

Ans – उड़ीसा

Q13 . हाल ही में किन देश का पहला सेमीकंडक्टर फैब राज्य में स्थापित किये गये है ?

Ans – गुजरात

Q14 . हाल ही में देश के किन पूर्व प्रधानमंत्री ब्रायन मुलरोनी का निधन हो गया है ?

Ans – कनाडा

Q15 . हाल ही में कौन -सा बैंक ने स्मार्ट चॉइस गोल्ड लोन के लिए लॉन्च कि है?

Ans – कोटक बैंक

Q16 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने सार्वभौमिक जीवन बीमा योजना का अनावरण किया है?

Ans – नागालैंड

Q 17 . हाल ही में कौन – सा मनोरंजक भांग के उपयोग में प्रतिबंध लगाएगा ?

Ans – थाईलैंड

Q 18 . हाल ही में किस राज्य में सरकारी नौकरियां हेतु दो बच्चों के नियम को SC की मजदूरी मिल गई है?

Ans – राजस्थान

Q 19 . सांसद सुरक्षा का प्रमुख ( संयुक्त सचिव, सुरक्षा ) किस आईपीएस अधिकारी को बनाया गया?

Ans – अनुराग अग्रवाल

Q 20 . राष्ट्रीय संख्यिकी  की कार्यालय (NSO) के अनुसार तीसरी तिमाही ( अक्टूबर- दिसंबर 2023) में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितनी रही है?

Ans – 8.4%

हमें पूरा उम्मीद है की आप इस लेख को पढे होंगे और करंट अफेयर्स के बारे सब कुछ जानकारी मिल गया होगा अगर आपको किसी प्रकार का सवाल हो तो आप मुझे कमेंट कर के बता सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *