Current Affairs Today – 10 Match 2024 Current Affairs

Current Affairs Today - 10 Match 2024 Current Affairs

दोस्तों इस लेख पर आप लोग को मै आज टॉप 20 महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स सबंधित जानकारी देने वाला हु जहा पर आप अगर किसी भी एग्जाम का तैयारी करते है तो आप इस लेख को देख कर आसानी से किसी भी एग्जाम को तैयारी कर सकते है

Q 1 . किस राज्य में पुलिस प्रासन के द्वारा ऑपरेशन कामधेनु चलाई जा रही है?

Ans – जम्मू कश्मीर

Q 2 . पैरा शूट विश्वकप 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?

Ans – भारत

Q 3 . किस उत्तर पूर्वी राज्य में सेला टनल बनाई गई है?

Ans – अरुणाचल प्रदेश

Q 4 . कैबिनेट ने भारत में Ai innovation ecosystem को बढ़ावा देने के लिए कौन सा मिशन को मजदूरी दिया?

Ans – इंडिया AI मिशन

Q 5 . केंद्र सरकार द्वारा UNNATI योजना- 2024 को मजदूरी दी गई, UNNATI योजना के लिए 10 वर्षों के लिए कितने रुपए आवांटेड किए गए?

Ans – RS.1034 करोड़

Q 6 . हाल ही में भारतीय सेवा कहां स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन करेगी?

Ans – पोखरण

Q 7 . हाल ही में कौन भारत में फॉर्मूला 1 ईंधन का उत्पादन करेगी?

Ans – इंडिया ऑयल

Q 8 . हाल ही में भारत की पहलीड् ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन की शुरुआत कहां होगी?

Ans – बेंगलुरु

Q 9 . हाल ही में किसने इंडिया -यूके अचीवरस ऑनर्स जीता है?

Ans – जोया अख्तरअस्मा खान 

Q 10 . हाल ही में किसने राष्ट्रीय  क्रिकेटर्स अवार्ड प्रदान किय है?

Ans – नरेंद्र मोदी

Q 11 . हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा साहित्य उत्सव साहित्योत्सव कहां आयोजित होगा?

Ans – दिल्ली 

Q 12 . कैबिनेट ने 2024-25 सीजन के लिए कच्चे जुट के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में कितने रुपए की वृद्धि की है?

Ans – 285 रुपए प्रति क्विंटल

Q 13 . हाल ही में पहली बार National Creators Award  दिए गए ग्रीन चैंपियन कैटेगरी में किसे National Creators Award दिया गया है?

Ans – पंखती पांडे

Q 1 . किस राज्य में पुलिस प्रासन के द्वारा ऑपरेशन कामधेनु चलाई जा रही है?

Ans – 10मार्च

Q 15 . CISF स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

Ans – 10मार्च

Q 16 . भारत के राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने कितने कलाकारों को वर्ष 2022 -23 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मार्च 2024 में प्रदान कितने किए है?

Ans – 94

Q 17 . हाल ही में किस राज्य के मंजूरी मुखैटे और पांडुलिपि पेंटिंग को GI टैग का दर्जा मिला है ?

Ans – असम

Q 18 . हाल ही में IAA गोल्डन कम्पास अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं?

Ans – श्रीनिवासन स्वामी

Q 19 . हाल ही में वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी महिला व्यवसाय और कानून सूचकांक 2024 में भारत कौन से स्थान पर है?

Ans – 113

Q 20 . हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने मुस्लिम देशो के लिए साझा मुद्रा की बकालत की है ?

Ans – बांग्लदेश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी से है की इस लेख पर दिए गए जानकारी आप लोगो को मिल गया होगा अगर आपको किसी भी प्रकार का करंट ऑफर्स से जुडी हुई कोई सवाल हो तो आप मुझे कॉमेट कर के बता सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *