दोस्तों इस लेख पर आप लोग के लिए मै करंट अफेयर्स के बारे में बताने वाला हु जहा पर अगर आप किसी भी एग्जाम का तैयारी करते है तो आप इस लेख को देख कर एग्जाम तैयारी कर सकते है।
Q 1 . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में कोचरब आश्रम का उद्घाटन किया है?
Ans – गुजरात
Q 2 . हाल ही में हरियाणा के नया मुख्यमंत्री के रूप में किनको चुना गया है?
Ans – नायक सैनी
Q 3 . हाल ही में फरवरी महीने के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता हैं ?
Ans – यशस्वी जायसवाल
Q 4 . हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयोग में नया सत्यकर्ता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गई है?
Ans – ए. एस. राजीव
Q 5. एक्सर साइज कट लैस एक्स प्रेस 2024 का आयोजन किन देश में किगइ है ?
Ans – सेशेल्स
Q 6 . शुभाष चंद्र के जीवन पर आधारित एक डिजिटल प्रदर्शनी सुभाष अभीनंदन का शुभारंभ किसने किया?
Ans – अर्जुन राम मेघवाल
Q 7 . हाल ही में MI आरवी टेक्नोलॉजी के साथ किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
Ans – अग्नि 5
Q 8 . सर्विसेज ने संतोष ट्रॉफी 2024 में किसे हराकर 7वी बार संतोष ट्रॉफी का खिलाफ जीता?
Ans – गोवा
Q 9 . Ram vilas : the weathervane of india politics बुक किसके द्वारा लिखी गई है?
Ans – सोभना ना के नायर
Q 10 . भारतीय बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने किस देश की बैडमिंटन जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन (सुपर 750) बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 जीता?
Ans – टाइवान
Q 11 . राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Ans – किशोर मकवाना
Q 12 . किस फिल्म को 96 अकादमी पुरस्कार 2024 में बेस्ट पिक्चर के लिए ऑस्कर अवार्ड दिया गया?
Ans – Oppenheimer
Q 13 . फिल हाल में उत्तर भारत के पहले सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज की किस स्थान में किया गया है ?
Ans – कठुआ
Q 14 . हाल ही में किसे नीदरलैंड के इराइरास्मस पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है?
Ans – अमिताभ घोष
Q 15 . हाल ही में किसने द कॉनसपेरेंसी नामक पुस्तक का अनावरण किया है ?
Ans – गोटवाया राजपक्षे
Q 16 . फिल हाल में न्यायमूर्ति सत्येंद्र सिंह को किस राज्य के लोकायुक्त नियुक्त कि गइ है?
Ans – मध्य प्रदेश
Q 17 . फील हाल में कौन – सा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन उत्पादन हुवा है?
Ans – भारत
Q 18 . हाल ही में कहां महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया है?
Ans – सुशीनगर
Q 19 . फील हाल में किस राज्य के सरकार करीब परिवारों के उत्थान के लिए नींगल योजना लॉन्च किया?
Ans – तमिलनाडु
Q 20 . भारत और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) ने व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते (TEPA) पर हस्ताक्षर किए यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) में कौन सा देश शामिल नहीं है?
Ans – फ्रांस
आशा करता हु की आप इस लेख के माध्यम से दिए गया जानकारी आप लोग को सब कुछ जानकारी मिल गया होगा अगर आप इसी तरह से करंट अफेयर्स के बारे में जानकारी चाहते है तो आप मुझ कॉमेट कर सकते है।