दोस्तों इस लेख पर आप लोग को मै आज 19 मार्च 2024 के करंट अफेयर्स टॉप 20 महत्वपूर्ण सवाल के बारे में जानकारी देने वाला हु जहा पर अगर आप किसी भी एग्जाम का तैयारी करते है तो यहाँ पर आपको दिए गए जानकरी आपके लिए इंफोरमारीवे होने वाला है।
Q 1 . ग्रीन क्लाइमेट फंड (GCF) ने किसके अवाना सस्टेनेबिनिटी फंड (ASF) को मजदूरी दी?
Ans – SIDBI
Q 2. मार्च 2024 में किसने मुंबई में IST ( india standerd time ) के प्रकार के लिए राष्ट्रीय समय प्रोटोकॉल का उद्घाटन किया है?
Ans – पीयूष गोयल
Q 3 . हाल ही में किस देश में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद आपातकाल की घोषणा की गई है?
Ans – आइसलैंड
Q 4 . निर्वाचन आयोग ने किसे राष्ट्रीय दिव्यागआइकॉन घोषित किया है?
Ans – शीतल देवी
Q 5 . हाल ही में कौन सा देश मरने में सहायता को वैध बनाएगा?
Ans – फ्रांस
Q 6. हाल ही में वित्त वर्ष 2025 के लिए फीच रेटिंग ने भारत की विकास दर का अनुमान कितना किया है?
Ans – 7.0%
Q 7 . हाल ही में द्विपक्षीय संबंधो को बढ़ावा देने के लिए किस देश के विदेशी मंत्री सर्वेगई एलिनिक भारत पहुंचे हैं?
Ans – बेलारूस
Q 8 . हाल ही में स्टार्टअप महाकुंभ कहां शुरू होगा?
Ans – नई दिल्ली
Q 9 . हाल ही में भारत की नुमालीगढ़ रिफायनरी लिमिटेड ने किस देश में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया है?
Ans – बांग्लादेश
Q 10 . हाल ही में भारत इटली सैन्य सहयोग समूह की बैठक का 12 वे संस्करण कहां आयोजित किया गया है?
Ans – नई दिल्ली
Q 11 . हाल ही में किसने टिक टोक पर प्रतिबंध लगाने के लिए विधेयक पारित किया है?
Ans – अमेरिका
Q 12 . फिल हाल में भारत के पहले इनडोर एथलेटिक्स और जलीय केंद्र का उद्घाटन कहां हुवा है?
Ans – भुवनेश्वर
Q 13 . हाल ही में आरबीआई ने किस बैंक पर 99.55 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है?
Ans – बंधन बैंक
Q 14 . हाल ही में किस राज्य में मिशन पाम ऑयल के तहत पहली ऑयल पाम प्रोसेसिंग मिल का उद्घाटन किया गया है?
Ans – अरुणाचल प्रदेश
Q 15 . हाल ही में दक्षिण भारत के किस राज्य में एक नई बीमारी लाइम डिजीज का पहला मामला सामने आया है?
Ans – केरल
Q 16 . हाल ही में किसे अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
Ans – नितिन नारंग
Q 17 . माजुली मास्क जिसे हाल ही में जी आई टैग मिल है निम्न में से किस राज्य से संबंधित है?
Ans – असम
Q 18 . महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का टाइटल किस टीम ने जीता?
Ans – रॉयल चैलेंज बेंगलुरु
Q 19 . तमीलीसाईं सुंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया उन्होंने किस राज्य के राज्यपाल रहे थे ?
Ans – तेलंगाना
Q 20. केंद्रीयमंत्री अर्जुन मुंडा ने किस राज्य में जनजाति संस्कृति और विरासत के संरक्षण और संवधर्म केंद्र की आधारशिला रखी?
Ans – झारखंड
आशा करता हु की आप इस लेख के जरिये आप लोग को दिए गए जानाकरी आप लोग तक मिल गया होगा अगर आप इसी तरह से करंट अफेयर्स सबंधीं किस प्रकार का सवाल या सुझाव हो तो आप मुझे कॉमेट कर के बता सकते है।