दोस्तों अगर आप भारतीय है तो आपको भारत के बर्तमान में कौन क्या है उनके बारे में जानकारी होनी चाहिए इस आर्टिकल पर आपको भारत के बर्तमान में देश के सभी मंत्री के बारे में जानकारी इस लेख पर आपको दिया गया है।
Q1 . भारत के राष्टपति कौन है ?
Ans. द्रोपती मुर्मू
Q2 . भारत के उपराष्टपति कौन है ?
Ans.जगदीस धनखन
Q3 . भारत के प्रधान मंत्री कौन है ?
Ans. श्री नरेंद्र मोदी
Q4 . भारत के गृहमंत्री कौन है ?
Ans. अमित शाह
Q5 . भारत के रक्षामंत्री कौन है ?
Ans . राजनाथ सिंह
Q6 . भारत के रेल मंत्री कौन है ?
Ans. अश्विनी वैष्णव
Q7 . भारत के वित्तमंत्री कौन है ?
Ans. निर्मला सीतारमण
Q8 . भारत के छिक्षा मंत्री कौन है ?
Ans. धर्मेंद्र प्रधान
Q9 . भारत के खेल मंत्री कौन है ?
Ans. अनुराग ठाकुर
Q10 . भारत के कृषि मंत्री कौन है ?
Ans, अर्जुन मुंडा
Q11 . भारत के विदेश मंत्री कौन है ?
Ans . ए.स जयसंकर
Q12 . भारत के सवास्य मंत्री कौन है ?
Ans . मनसुख मांडाविया
Q13 . भारत के सड़क मंत्री कौन है?
Ans . नितिन गडकरी
इस लेख पर आपको भारत देश के सभी बर्तमान में मंत्री है उन सही के नाम और पद के बारे में इस लेख पर जानकारी देखने को मिला होगा अगर आप इसी तरह के और जानकारी चाहते है तो आप मुझे कमेंट में बता सकते है।