27 January 2024 Current Affairs Today – Today Current Affairs I Daily Current Affairs – Current GK

27 January 2024 Current Affairs Today - Today Current Affairs I Daily Current Affairs - Current GK

दोस्तों इस लेख पर आपको 27 January 2024 Current Affairs के बारे टॉप 20 question answer आप सभी को बताने वाला हु जहा पर अगर आप किसी भी एग्जाम का तैयारी कर रहे है तो आपको ये महत्वपूर्ण सवाल होने वाला है आपको इस लेख पर निचे बताया गया है.

Q1 . हाल ही में भारत ने दुनिया का पहला ग्रीन अमोनिया की आपूर्ति के लिएकिसके साथ समझौता किया गया है?

Ans – जापान

Q2 . हाल ही में किस भारतीय मूल के व्यक्ति को  फ्रीडम ऑफ द सिटी लंदन अवार्ड से सम्मानित किया गया?

Ans – अजीत मिश्रा

Q3 .  हाल ही में किस आईसीसी ने 2023 के लिए सर गारफील्ड सोबर्स  ट्रॉफी के लिए चुना है?

Ans – पैट कमिस 

Q4 . ICC men,s ODI Cricketer of th year 2023 का पुरस्कार किसे दिया गया है?

Ans – विराट कोहली

 Q5 . किस देश के बच्चों के लिए विश्व का पहला मलेरिया वैक्सीन कार्यक्रम शुरू किया है?

Ans – कैमरून

Q6 . दुनिया की पहली मेलनिस्टिक टाइगर सफारी किस राज्य में स्थापित की जायगी ?

Ans – ओडिसा 

Q7 . राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2दिवस 2024 की थीम क्या है?

Ans – Stable Journey, Timeless Memory

Q8 . टेनिस  मेंस डबल्स रैंकिंग में प्रथम स्थान परपहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन सा है?

Ans – रोहन बोपन्न 

Q9 . हाल ही में किस देश की सांसद ने ऑनलाइन सुरक्षा विधेयक को मजदूरी दी है?

Ans – श्रीलंका 

 Q10 . हाल ही में कहां तीन दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया गया है?

Ans – गुजरात

Q11 . हाल ही में पंचायत हस्तंतरण  पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन कहां किया गया है?

Ans – गोवा

Q12 . हाल ही में भारत किस देश को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलो  का निर्यात करेगा?

Ans – फिलीपींस

Q13 . हाल ही में किस सुप्रीम कोर्ट के न्यायलधीश के रूप में नियुक्त किया गया है ?

Ans – ज. प्रसन्ना बी वराल

Q14 .हाल ही में सीनियर यूरो Q- स्कूल जीतने वाले पहले भारतीय कौन बना हैं?

Ans – ज्योति रंधावा

Q15 . हाल ही में देश की सर्वश्रेष्ठ जूनियर विमेंस क्रिकेट  प्लेयर कौन बनी? ?

Ans – बनीसौम्या तिवारी

Q16 . हाल ही में किसने व्यक्तियों को पझ  विभूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है?

Ans – 05

Q17 . हाल ही में सऊदी अरब पहला अल्कोहल स्टोर कहां खोलेगा?

Ans – रियाद

Q18 . हाल ही में किस राज्य केमुनपा हैंडमेडकागज का GI Tag मिला है?

Ans – अरुणाचल प्रदेश

Q19 . हाल ही में कि सुरक्षा एजेंसी ने X – 59 सुपरसोनिक जेट सन कांनकँर्ड का अनावरण किया ?

Ans –   किया?NASA

Q20 . हाल ही में IWUF द्वारा किसको वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला वुशु  खिलाड़ी नामित किया गया है?

Ans – रोशिबिना 

आशा करना हु की आप इस लेख से current affairs के टॉप 20 महत्वपूर्ण सवाल के बारे में आपको जानकारी मिल चुकी होगी अगर आपको इसके रेलेटेड जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में बता सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *