CSC Centere Kaise Khole 2025 – CSC id Kaise Le

अभी के समय पर अगर आप सीएससी सेंटर पर किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट बनवाने जाते हो या किसी भी प्रकार का सरकारी योजना का फार्म भरवाने जाते हो तो वहां पर सीएससी सेंटर पर काफी भीड़ देखने को मिलता है। लेकिन आप एक ही चीज सोच रहे होंगे कि सीएससी सेंटर कैसे खोलें सीएससी आईडी कैसे मिलेगा सीएससी आईडी लेने के लिए क्या प्रक्रिया है। इन सभी चीजों के लेकर काफी सस्पेंस पर होंगे यदि आप सीएससी सेंटर खोल लेते हैं। तो आप किसी भी प्रकार का सरकारी योजना या डॉक्यूमेंट के लेकर किसी भी कार्य काम को आसानी से कर पाएंगे इस लेख के जरिए आप लोगों को मैं सीएससी सेंटर खोलना सिखाएंगे सीएससी सेंटर कैसे आप खोल सकते हैं। सीएससी सेंटर आईडी कैसे मिलेगा नीचे दिए गए जानकारी के अनुसार सीएससी सेंटर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

CSC Centre Khole – csc सेंटर खोलने के लिए आपके पास डॉक्यूमेंट होनी चाहिए अगर आप लोग के पास डॉक्युमेंट के साथ आपके पास लैपटॉप ,प्रिंटर इंटरनेट के सुबिधा है। तो आप csc सेण्टर के पोर्टल में जाकर अपना ऑनलाइन फ्रॉम को भर सकते है। निचे आपको क्या क्या डॉक्युमेंट चाहिए निचे दिया गया है।

CSC सेण्टर खोलने के लिए ( डॉक्यूमेंट )

  • आधार कार्ड और आधार कैद से मोबाइल नंबर लिंक
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • TEC सर्टिफिकेट
  • फोटो
  • बैंक पासबुक या चेक बुक
  • मोबाइल और जीमेल

CSC Centre खोलने के योग्यता

  • CSC सेण्टर खोलने के लिए आपको कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहोये।
  • आप 10TH पास आउट होनी चाहिए।
  • आपको कंप्यूटर के बेसिक्स ज्ञान होनी चाहिए और आपके पास लैपटॉप प्रिंटर बैटरी इंटनेट सुबिधा होना चाहिए।
  • CSC सेण्टर खोलने के लिए आपके पास TEC सर्टिफिकेट होनी जरुरी है।
  • आप एक भारती नागरिक होनी चाहिए।

CSC Centere कैसे खोले

  • Csc सेण्टर करते समय आपको TEC सर्टिफिकेट की जरुरी होता है। TEC सर्टिफिकेट के लिए सबसे पहले आपको TEC सर्टिफिकेट के वेबसाइट पर जाना होगा।
  • TEC के वेबसाइट में जाने के बाद आपको सबसे पहले आपको ऊपर में अप्लाई का सेक्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  • आपको यहाँ पर दो ऑप्शन मिलेगा आपको TEC वाला पर क्लिक कर देंगे।
  • यहाँ पर नई पेज पर आ जायगे “लॉगिन विथ उस” पर क्लिक कर देंगे।
  • अब यहाँ पर CCE के निचे आपको “रजिस्टर “पर क्लिक कर देंगे।
  • यहाँ पर आपको एक फ्रॉम मिलेगा आपको अच्छा से फील कर देना है। और फ्रॉम को संबित कर देना है। उसके पर आपको TEC सर्टिफिकेट के लिए RS.1400 से 1500 सो का पेमेंट कर देना होगा।
  • पेमेंट करने के बाद आपको यूजर ID और पासवर्ड जीमेल में प्राप्त हुवा होगा जो मेल ID दिए है। और आपको CCE के वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर लगे।
  • लॉगिन होने के बाद आपको यहाँ पर अपना एग्जाम को पास करना होगा। एग्जाम पास होने के बाद आपको तुरंत TEC सर्टिफिकेट प्राप्त कर दिया जाता है जहा पर आपको TEC सर्टिफिकेट नंबर को CSC अप्लाई करते समय काम आता है।
  • TEC सर्टिफिकेट मिलाने के बाद आपको CSC के लिए अप्लाई करना होगा CSC अप्लाई करने के लिए आपको फिर से CSC रजिस्ट्रेशन पर जाना होगा और आपको नई रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर देंगे।
  • नई रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लीकेशन के प्रकार में मोबाइल नंबर को एंटर कर देंगे और आपको कॅप्चा कोड डालकर संबित पर क्लिक कर देंगे
  • आप आपको यहाँ पर जोभी डॉक्युमेंट या पर्सनल डिटेल मांग रहा है। यहाँ पर आपको सब कुछ डालना है और डॉक्युमेंट उपलोड कर के OTP से दवारा वेरिफिकेशन कर देना है।
  • आपको फ्रॉम को फाइनल संबित करते समय आपको एक प्रिंट आउट रसीद मिला होगा और आपको उस रसीद के साथ और जो आप लोग के पास डॉक्युमेंट है पूरा पिनअप कर के अपना जिला में CSC का डिस्ट्रीक्स मैनेजर के पास आपको संबित कर देना है।

मैंने इस ब्लॉक के माध्यम से आप लोगों को सीएससी सेंटर कैसे ले CSC सेंटर आईडी कैसे मिलेगा सीएससी सेंटर खोलने में काफी मदद मिला होगा। अगर आप लोगों को ऐसे सेंटर में किसी भी प्रकार काम या डॉक्यूमेंट या CSC सेंटर खोलने में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप मुझे कमेंट पर जाकर बता सकते हैं।

Leave a Comment